कोरोना: दिल्ली में 183 नए मामले,154 तबलीगी जमात से जुड़े
तबलीगी जमात के कारण दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 183 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 को पार करते हुए 903 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज रिपोर्ट हुए 183 में 154 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।
903 में 584 जमात के
दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना से दिल्ली में 14 लोगों की जान गई है। वहीं 27 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमित 269 लोगों की या तो ट्रेवल हिस्ट्री रही है या वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जबकि 50 लोग इस बीमारी की चपेट में कैसे आए, इसकी जांच जारी है। दिल्ली के कुल 903 संक्रमितों में से 584 जमात से संबंधित हैं।
अबतक हुए 11 हजार कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी तक कोरोना के 11 हजार 61 सैंपल की जांच हुई है। इसमें से 903 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 9 हजार 662 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। 496 नमूनों की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। राष्ट्रीय राजधानी में प्रति 10 लाख व्यक्ति 547 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है।
देश में कोरोना के 6 हजार 761 मरीज
देश में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। शुक्रवार शाम तक देश भर में मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान में देश में कोरोना से रिकॉर्ड 37 मौतें हुई हैं। इस अवधि में संक्रमण 896 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार 24 घंटों के भीतर इतनी रिकॉर्ड मौतें और नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। देश में करोना से मरने वाले रोगियों की संख्या 206 हो गई है, जबकि गुरुवार की शाम यह 169 थी। 24 घंटे में सर्वाधिक 37 मौतें हुई हैं। इस प्रकार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6761 तक पहुंच गई है, जबकि गुरुवार की शाम यह 5865 थी।