देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40 हजार पार
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में हर रोज कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच चुका है.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच चुका है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 40263 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 28070 है. वहीं हर रोज कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 1306 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर देश में कोरोना वायरस के कारण 10887 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां 12 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
दो हफ्तों तक बढ़ा लॉकडाउन
देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है. केंद्र सरकार के जरिए लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही 4 मई से लागू तीसरे लॉकडाउन की मियाद 17 मई तक की है. हालांकि इस बार बढ़ाए गए लॉकडाउन में सरकार ने कुछ रियायतें भी दी हैं. इनमें सशर्त आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के निर्देश भी शामिल हैं.
देश के 20 सर्वाधिक प्रभावित जिले-
1. मुंबई, महाराष्ट्र
2. अहमदाबाद, गुजरात
3. दिल्ली (दक्षिण पूर्व)
4. इंदौर, मध्य प्रदेश
5. पुणे, महाराष्ट्र
6. जयपुर, राजस्थान
7. ठाणे, महाराष्ट्र
8. सूरत, गुजरात
9. चेन्नई, तमिलनाडु
10. हैदराबाद, तेलंगाना
11. भोपाल, मध्य प्रदेश
12. जोधपुर, राजस्थान
13. दिल्ली (मध्य)
14. आगरा, उत्तर प्रदेश
15. कोलकाता, पश्चिम बंगाल
16. कुरनूल, आंध्र प्रदेश
17. वडोदरा, गुजरात
18. गुंटूर, आंध्र प्रदेश
19. कृष्णा, आंध्र प्रदेश
20. लखनऊ, उत्तर प्रदेश
देश में अब तक कुल 40,263 केस
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कुल मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2487 नए केस सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई. वहीं एक दिन में 83 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1306 हो गई है. देश भर में कोविड-19 (Covid-19) के 28,070 एक्टिव केस हैं. अब तक 10,887 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
मुंबई में हालात खराब
रविवार को आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के 441 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही शहर में 21 लोगों की मौत भी हुई है. मुंबई में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8613 केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक कुल 343 लोगों की मौत हो चुकी है