24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 83 हजार से ज्यादा मामले
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के प्रसार ने तेजी पकड़ ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से गुरुवार (3 सितंबर 2020) सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 83 हजार 883 मामले सामने आ गए हैं और 1043 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 68 हजार 584 मरीज ठीक हुए और 11 लाख 72 हजार 179 सैंपल टेस्ट हुए। इससे पहले सोमवार को छोड़कर पिछले चार दिनों से लगातार 80 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के अब तक 38 लाख 53 हजार 407 मामले सामने आ गए हैं। आठ लाख 15 हजार 538 एक्टिव केस है। 29 लाख 70 हजार 493 मरीज ठीक हो गए हैं और 67 हजार 376 मरीजों की मौत हो गई है। अब तक कुल चार करोड़ 55 लाख नौ हजार 380 सैंपल टेस्ट हो गया है। एक्टिव केस 21.16 फीसद, रिकवरी रेट 77.09 फीसद और डेथ रेट 1.75 फीसद है।
महाराष्ट्र में हालात काबू में होते नहीं नजर आ रहे
महाराष्ट्र में हालात काबू में होते नहीं नजर आ रहे हैं। राज्य में अब रिकॉर्ड 17,433 नए केस मिले हैं। तीसरी बार राज्य में 17 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा आठ लाख 25 हजार 739 हो गया है। राज्य में अब तक 25,195 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, इस दौरान करीब 14 हजार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली और स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या भी छह लाख के करीब पहुंच गई। उत्तर प्रदेश में दो लाख 41 हजार 439 मामले सामने आ गए हैं। 56 हजार 459 एक्टिव केस है। एक लाख 81 हजार 364 मरीज ठीक हो गए हैं। 3616 लोगों की मौत हो गई है।
आंध्र प्रदेश में लगातार आठवें दिन 10 हजार से अधिक मरीज
आंध्र प्रदेश में लगातार आठवें दिन 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। 10,392 मरीजों के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 4.5 लाख को पार कर गया है। अब तक 4,125 मरीजों की जान भी जा चुकी है। कर्नाटक में रिकॉर्ड 9,860 नए मामले मिले हैं और संक्रमितों की संख्या तीन लाख 61 हजार 341 हो गई है। तमिलनाडु में 5,990 नए मामलों के साथ कुल 4,39,959 संक्रमित हो गए हैं। अब तक 7,516 लोगों की जान भी जा चुकी है।
विश्व में सबसे अधिक जांच करने वाले देशों में भारत
देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण का पता लगाने के लिए बीते दिन में 11 लाख से ज्यादा लोगों की जांच की गई है. जिसके बाद अब तक कुल जांचों की संख्या 4,55,09,380 हो गई है. देश में बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 11,72,179 परीक्षण किए गए. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के अधिकारियों ने बताया कि भारत की प्रति दिन जांच करने की क्षमता 10 लाख के पार पहुंच गई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के ओएसडी राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता में बताया कि भारत में जांच में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटों में 11,70,000 से ज्यादा जांचें की गईं. इसके साथ ही देश में बीते एक दिन में 68,584 लोग ठीक हुए हैं जो कि अब तक के सबसे अधिक हैं. देश में ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा अब 29.70 लाख तक पहुंच गया है जो कि एक्टिव मामलों (Active Cases) की तुलना में 3.5 गुना है.स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने बताया कि देश में प्रति दस लाख की आबादी में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 2,792 है. भारत उन देशों में शुमार है, जहां यह दर सबसे कम है. भारत में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर (Covid-19 Fatality Rate) और घट कर 1.75 प्रतिशत हो गई है जबकि देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर (Covid-19 Recovery Rate) 77.09 प्रतिशत हो गई है. डेटा के मुताबिक देश में 8,15,538 लोग अब भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जो सभी मामलों का तकरीबन 21.16 प्रतिशत है.