हरियाणा: 19 दिन में खरीदा गया 63 लाख मीट्रिक टन गेहूं
चंडीगढ़. हरियाणा में पिछले 19 दिनों में 3,99,432 किसानों से 62.44 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. अब तक 2,10,319 किसानों से कुल 5.69 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है. जबकि राज्य 1,346 किसानों से अब तक 2,660.36 मीट्रिक टन चने की खरीद की जा चुकी है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस बात की जानकारी दी है.उधर, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसान ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पर दी गई जानकारी के अनुसार कितनी भी ऊपज ला सकता है, इसके लिए कोई पाबंदी नहीं है. पानीपत की मंडी में एक किसान 1600 क्विंटल गेहूं लेकर आया था और उसकी पूरी खरीद की गई.चौटाला ने कहा कि किसान को उसकी गेहूं की फसल की खरीद का भुगतान तथा आढ़ती को उसकी ढ़ाई प्रतिशत आढ़त का भुगतान साथ-साथ हो, इसके लिए 22,000 करोड़ रूपये का कैश क्रेडिट का प्रबंध पहले ही किया जा चुका है. जैसे-जैसे मंडियों से खरीदे गए गेहूं का उठान गोदामों के लिए होता है वैसे-वैसे किसानों व आढ़तियों दोनों का भुगतान तीसरे दिन हो जाता है.
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिशों पर केन्द्र सरकार की गेहूं, चना, जौ, धान, ज्वार, बाजरा तथा मक्का जैसे खाद्यान्नों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन में हरियाणा देश का एक प्रमुख राज्य है. इसके बावजूद विपक्षी पार्टियों के कुछ नेताओं को लॉकडाउन के बावजूद सुचारू रूप से चल रही खरीद प्रक्रिया हजम नहीं हो रही.चौटाला ने बताया कि खरीद के बाद उठान प्रक्रिया में लगे सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है. टैक्टर व ट्रॉली को भी उठान के लिए अनुमति दी गई है. गेहूं की खरीद 1895 केंद्रों पर हो रही है. गेहूं की खरीद 1925 रुपये, सरसों की 4425 रुपये और चने की खरीद 4875 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो रही है.