दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 11 हजार 659
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 500 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 20 मई रात 12 बजे तक 571 नए केस सामने आए. ये अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. एक दिन में कोरोना के मामलों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. 571 नए मामलों के साथ राजधानी में मरीजों की संख्या 11 हजार 659 हो गई है.दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 375 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब तक कुल 5 हजार 567 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन, के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है. लेकिन डेथ समरी के आधार पर 18 मौतों को जोड़ा गया, जिसके बाद दिल्ली में अब तक 194 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. यहां पर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5898 है.इससे पहले 19 मई रात 12 बजे तक दिल्ली में कोरोना के 534 मामले सामने आए थे. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की ओर से लॉकडाउन 4.0 के तहत काफी छूट दी गई हैं. दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले सरकार की चिंता को बढ़ा सकते हैं.
नारायणा पुलिस स्टेशन के SHO कोरोना संक्रमित पाए गए