दिल्ली में नियम तोड़ने पर ऑन द स्पॉट जुर्माना
नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। इस बीच दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर पहले 500 और उसके बाद 1000 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है।एलजी कार्यालय से जारी जानकारी में कहा गया है कि एलजी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डीएम, एसडीएम, उनके द्वारा अधिकृत अधिकारियों और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और इससे ऊपर रैंक के अधिकारियों को कोविड-19 के मानदंडों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का अधिकार दिया है। पहली बार मानदंडों का उल्लंघन करने वालों से 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं, फिर से गलती दोहराने वाले लोगों से जुर्माने के तौर पर 1000 रुपये वसूल किए जाएंगे।
रविवार को अमित शाह करेंगे बैठक
राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट बेकाबू होता दिख रहा है। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार शाम 5 बजे एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ दिल्ली के नगर निगम के तीनों मेयर शामिल होंगे। इस दौरान दिल्ली के सीएम और उपराज्यपाल भी मौजूद रहेंगे। गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस मीटिंग में दिल्ली में कोरोना संकट की स्थिति का जायजा लिया जाएगा जिसमें राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के सदस्य भी हिस्सा लेंगे। बता दें कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है। बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।