दिल्ली हिंसा ; राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव पर 307 का मुकद्दमा
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर कल मंगलवार को निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली में मचे उपद्रव, तोड़फोड़ और हिंसा में दिल्ली पुलिस जहां 200 से ज्यादा लोगों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, अब और सख्त कदम उठाते हुए 37 किसान नेताओं पर भी गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज किये हैं. एफआईआर में दिल्ली पुलिस की ओर से आपराधिक षड्यंत्र, डकैती, डकैती के दौरान घातक हथियार का प्रयोग और हत्या का प्रयास जैसी अलग-अलग 13 गंभीर धाराओं को लगाया है. जानकारी के अनुसार, किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव पर हत्या का प्रयास जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. योगेंद्र यादव पर आउटर दिल्ली में 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वही राकेश टिकैत पर गाजीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद किसान संगठनों में भी फूट का माहौल पैदा हो गया है. वहीं अब वह अपने आप को बचाने में भी जुट गए हैं.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 93 लोगों को गिरफ्तार किया है और 200 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि हिंसा में दीप सिद्धू और लक्का सदाना के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गईं एफआईआर में इन 37 नेताओं पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं-