कोरोना से पाकिस्तान की हालत खराब, 16 शहरों में सेना तैनात
इस्लामाबाद, पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी रही तो पाकिस्तान सरकार शहरों में लॉकडाउन लागू करने को मजबूर होगी।पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8,20,823 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 131 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 17,811 तक पहुंच गई।योजना मंत्री असद उमर ने चेताया कि संक्रमण की दर 15 फीसदी पार करने की सूरत में सरकार को शहरों में लॉकडाउन लागू करने को मजबूर होना पड़ेगा।उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ” चुनौती समाप्त नहीं हुई है जबकि इसकमें लगातार इजाफा हो रहा है। इस समय सावधानी बरतने के साथ ही मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना बेहद जरूरी है। अगले कुछ सप्ताह काफी नाजुक हैं। अगर हम बीमारी को फैलने देते हैं तो कोई तंत्र इससे निपट नहीं सकता।”पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार से देश में आपातकाल लगाने का अनुरोध किया है. इसके अलावा, सावधानी के उपायों को न अपनाने पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू पैसेंजर फ्लाइटों, ट्रेनों, और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर रोक लगाने का भी अनुरोध इस संस्था ने किया है.
अभी तक पाकिस्तान में पाबंदियों को लागू करना सरकार के लिए एक चुनौती रही है. इमरान खान जनता से निपटने के लिए सख्त रवैया अपनाना नहीं चाहते हैं. नतीजतन, अधिकारियों की ओर से लागू की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) की लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. सरकार ने अब पाबंदियों को लागू कराने के लिए सेना को तैनात किया है.16 शहरों में सेना तैनात कर दी गई है।इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के डीजी मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ऐलान किया कि नागरिक संस्थानों को एसओपी लागू करने में मदद करने के लिए सेना को अब हर जगह तैनात कर दिया गया है.पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में दो सौ से ज्यादा लोगों की मौैत हो गई है। यह एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा है। यहां वैक्सीन की कमी के कारण प्राइवेट स्थानों पर बने केंद्र बंद हो गए हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में लाॅकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं। पाक प्रधानमंत्री ने लाॅकडाउन से पहले खाद्य सामग्री के वितरण की व्यवस्था को सुदृण बनाने के निर्देश दिए।