19 राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव
नई दिल्ली: देश के आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई. सभी सीटों के परिणाम भी सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने तीन में से दो सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा. इसके उलट राजस्थान में कांग्रेस को दो सीटें मिलीं और बीजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की. मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों में से एक पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जीत दर्ज की. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी ने अन्य दो सीटों पर कब्जा जमाया.राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सम्मानीय विधायकों एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार. आपने मुझे मेरे गृह प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुनकर जो जिम्मेदारी सौपीं है, मैं पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर मध्य प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए अपने पूरे सामर्थ्य से निभाऊंगा.
राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों में से दो पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है बीजेपी के खाते में एक सीट ही आई है. जबकि आंध्रप्रदेश की चार सीटें YSRCP के खाते में गई हैं. वहीं, गुजरात से बीजेपी के नेता नरहरि अमीन, अजय भारद्वाज, रामिलाबेन बारा राज्यसभा सदस्य चुने गए जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है. गुजरात कांग्रेस के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने जीत दर्ज की. मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) के उम्मीदवार डॉ डब्ल्यूआर खरलुखी ने मेघालय से कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर राज्यसभा सीट जीत ली है.झारखंड की दो राज्यसभा सीटों में से एक पर भारतीय जनता पार्टी और एक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना कब्जा जमाया है.बीजेपी ने मणिपुर में 28 वोटों के साथ राज्यसभा की एकमात्र सीट पर कब्जा जमा लिया है. कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 24 वोट मिले थे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. जबकि मिजोरम की एक राज्यसभा सीट के लिए हुई वोटिंग में एमएनएफ के उम्मीदवार पु के वनलालवेना ने जीत हासिल की. बता दें कि राज्य में यह 9 वां राज्यसभा चुनाव है.राज्यसभा की 19 सीटों में आंध्र प्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव हुए.