कंगना के ऑफिस पर कार्रवाई से शरद पवार नाराज
मुंबई: कनंगा रनौत के ऑफिस पर BMC की कार्रवाई से नाराज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री आवास वर्षा पर दोनों की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक ठाकरे ने उन्हें बताया कि शरद पवार को बताया कि कंगना रनौत पर कार्रवाई बीएमसी की कार्रवाई है, इसमें राज्य सरकार का कोई रोल नहीं है. इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए.सोशल मीडिया पर भी उद्धव ठाकरे सरकार को इसे लेकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा।
कंगना के समर्थन में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी
राजनीतिक दलों का एक हिस्सा शिवसेना के साथ चल रहे विवाद में अभिनेत्री के समर्थन में उतर गया है. इनमें भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी शामिल हैं, जिन्होंने अभिनेत्री से विश्वास बनाए रखने के लिए कहा है. स्वामी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘कंगना से कह दो भरोसा रखें. हम सब उनके संघर्ष में साथ हैं.’
देवेंद्र फडणवीस ने जताई कड़ी नाराजगी
बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस के एक हिस्से को अवैध बताकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की. इसपर कड़ी नाराजगी जताते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अपने खिलाफ बात करने वालों को हम रास्ते में रोक के मारेंगे और ऐसा सरकार के समर्थन से होगा, ऐसा महारष्ट्र के इतिहास में कभी भी नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि सरकार के इस कार्रवाई के कारण महाराष्ट्र का देश में अपमान हो रहा है.कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी बीएमसी के इस ऐक्शन को प्रतिशोध से ओत-प्रोत बताया है।संजय निरुपम ने ट्वीट करके कहा, ‘कंगना का ऑफिस अवैध था या उसे डिमॉलिश करने का तरीका ? क्योंकि हाई कोर्ट ने कार्रवाई को गलत माना और तत्काल रोक लगा दी। उन्होंने इस कार्रवाई को प्रतिशोध से ओत-प्रोत बताया।राजनीति की उम्र बहुत छोटी होती है। कहीं एक ऑफिस के चक्कर में शिवसेना का डिमॉलिशन न शुरू हो जाए।’