एसएन श्रीवास्तव दिल्ली के नए पुलिसआयुक्त
नयी दिल्ली : सीनियर आईपीएस ऑफिसर एसएन श्रीवास्तव ने शनिवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त का पदभार संभाल लिया है. वे दिल्ली पुलिस के निवर्तमान आयुक्त अमूल्य पटनायक के रिटायर होने के बाद उनकी जगह पर पदस्थापित होंगे. हालांकि, निवर्तमान पुलिस आयुक्त पटनायक का कार्यकाल काफी विवादों में भी रहा है.दिल्ली पुलिस का पदभार संभालने के साथ ही सीनियर आईपीएस ऑफिसर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में शांति और सांप्रदायिक सद्भावना स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि हमने हत्या की धाराओं के साथ ही दंगा का केस दर्ज कर लिया है, इसलिए शहर में इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि इसमें शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.दरअसल, शुक्रवार को ही दिल्ली पुलिस के सीनियर आईपीएस ऑफिसर एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया था. हिंसा प्रभावित दिल्ली में उनकी तैनाती दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) के रूप में कर दी गयी थी. इसके पहले वे केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के मुख्यालय में दिल्ली डीजी (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात थे. गृह मंत्रालय ने उन्हें तुरंत रिलीव करके विशेष आयुक्त बनाने का आदेश बीते मंगलार को जारी कर दिया था.एसएन श्रीवास्तव के बारे में ये कहा जाता है कि वो कठिन से कठिन परिस्थितियों में जल्दी और सटीक निर्णय लेने में कुशल हैं.उनकी गिनती एक सख्त और तेजतर्रार अफसरों में होती है. जब वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में विशेष पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उस समय उन्होंने दिल्ली में आईपीएल मैच में फिक्सिंग का खुलासा किया था.जम्मू-कश्मीर के स्पेशल डीजी के पद पर रहे एसएन श्रीवास्तव को खास तौर पर ऑपरेशन ऑल आउट के लिए भी जाना जाता है. साल 2017 में उन्होंने एंटी टेरर के ऑपरेशंस की कमा संभाली थी. उन्हें कश्मीर में आतंक के खात्मे का काम सौंपा गया था. इसे ऑपरेशन ऑल आउट का नाम भी दिया गया था. जिनमें हिज्बुल के कई टॉप कमांडर्स को मार गिराया गया था.